How To Buy Free Jio Phone Online | खरीदना चाहते हैं जिओ फ़ोन? इस तरह करें रजिस्टर

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

मुकेश धीरूभाई अम्बानी के स्वामित्व वाली कम्पनी Reliance JIO ने अपना 4G फीचर फोन लॉन्च कर दिया है। जैसा कि मालूम है कि फोन को रिफंडेबल सिक्योरिटी अमाउंट के साथ पूरी तरह नि:शुल्क बेचा जाएगा। इस बहुचर्चित JIO Phone की प्री बुकिंग की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, अगर आप भी JIO के इस फोन को खरीदने के इच्छुक हैं, तो आइये हम आपको बताते हैं कि कैसे इस फोन के लिए अपना नाम रजिस्टर करें।

यह भी पढ़ें: 4GB RAM और 12,000 रुपये से कम कीमत वाले बेस्ट स्मार्टफोन

इसके लिए आपको JIO की आधिकारिक वेबसाइट www.jio.com पर जा कर अपना नाम तथा नंबर रजिस्टर करवाना होगा, इसके लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें:

Step 1 : अपने ब्राउज़र से www.jio.com पर जाएं Step 2 : कम्पनी के पेज पर दिखाए जा रहे JIO Phone के नीचे लिखे “Keep me posted “ पर क्लिक करेंStep 3 : इस पर क्लिक करते ही ‘Register Interest’ शीर्षक के साथ एक नया रजिस्ट्रेशन का फॉर्म पेज खुलेगा
Step 4 : इस फॉर्म में आपको अपना नाम, ईमेल ID, फोन नंबर और पिन कोड प्रविष्ट करना है।
Step 5 : इन सभी प्रविष्टियों को भरने के बाद, सबमिट बटन पर क्लिक करें

सबमिट बटन को क्लिक करते ही जियो की ओर से आपको आपके दर्ज किये गए मोबाइल नंबर और मेल ID पर सन्देश प्राप्त हो जाएगा।

इसके साथ ही Reliance का 4G JIO Phone खरीदने की दिशा में आपके रजिस्ट्रेशन का पहला चरण पूरा हो जाएगा। जिसके बाद JIO द्वारा 24 अगस्त से शुरू होने वाली Pre-Booking की सूचना एवं सहायता निर्देश आपको लगातार भेजे जाते रहेंगे। इसके माध्यम से आपको फोन खरीदने में कम से कम इंतज़ार करना होगा। यह फोन सितंबर से उपभोक्ताओं को उपयोग के लिए उपलब्ध हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: स्टूडेंट्स के लिए बेहद उपयोगी हैं ये 10 Google Chrome Extensions

गौरतलब है कि VoLTE फीचर वाले इस फोन की कीमत पूरी तरह नि:शुल्क रखी गयी है, जो कि भारत के ग्रामीण और कस्बाई इलाकों के कम आय वाले उपभोक्ताओं के लिहाज़ से काफी उपर्युक्त है, JIO का उद्देश्य इसी उपभोक्ता वर्ग में अपनी पैठ बनाने का है, जो इस बेहद सस्ते फीचर फोन के माध्यम से सच होता दिख रहा है।

इस लॉन्च के बाद रिलायंस भारत के ग्रामीण बाजार तक अपनी मजबूत पहुंच बना लेगा, जहाँ फीचर फोन खरीदारों की संख्या अब भी बहुत ज्यादा है, साथ ही देश के अधिकतम लोगों को 4G नेटवर्क से जोड़ने का काम भी हो सकेगा।

ये हैं JioPhone के Tariff plans

  • फोन पूरी तरह फ्री है, लेकिन सिक्योरिटी के लिए 1500 रुपये जमा कराने होंगे।
  • 3 साल के बाद फोन वापस करके 1500 रुपये वापस लिए जा सकते हैं।
  • Jio फ़ोन पर voice कॉल हमेशा के लिए मुफ्त रहेगी।
  • जियो फोन उपभोक्ताओं को 15 अगस्त से मिलेगा. 24 अगस्त से प्री बुकिंग होगी।
  • इस फीचर फ़ोन पर अनलिमिटेड डाटा सिर्फ 153 रुपये प्रतिमाह खर्च कर के पाया जा सकता है।
  • जियो फोन में टीवी केबल की भी सुविधा होगी।
  • इस फोन को किसी भी टीवी से कनेक्ट कर केबल टीवी का आनंद उठाया जा सकता है।
  • केबल टीवी के लिए हर महीने 309 रुपये का रिचार्ज कराना होगा।
  • टीवी के लिए दो दिनों का प्लान 24 रुपए का और एक सप्ताह के लिए 54 रुपए का प्लान पेश किया गया है।

 

How to book jio phone offline | जिओ फोन को ऑफलाइन बुक कराने का तरीका

जियो फोन की बुकिंग करने के लिए आपको ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों विकल्प मिलेंगे। यदि आप ऑनलाइन की बजाय ऑफलाइन बाजार से फोन खरीदना पसंद करते हैं तो भी आप अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके लिए आपको 24 अगस्त 2017 से नजदीकी जियो रिटेलर से सम्पर्क कर जिओफोन की प्री बुकिंग करानी होगी। जिसके बाद सितंबर तक आपको यह फोन प्राप्त हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: 3500 रुपये से कम कीमत वाले सर्वश्रेष्ठ फीचर फ़ोन

Related Articles

Imageसीनियर सिटिज़न कार्ड के लिए ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें – How to apply for a senior citizen card online

भारत में सीनियर सिटिज़न (वरिष्ठ नागरिकों) की सुविधाओं का ख़ास ध्यान रखते हुए सरकार ने सीनियर सिटिज़न कार्ड (senior citizen card) की घोषणा की हुई है। इसके अंतर्गत कोई भी व्यक्ति जो भारत का नागरिक है और उसकी उम्र 60 वर्ष से ऊपर है, उसे सरकारी विभागों, अस्पतालों और आर्थिक संस्थाओं (बैंक) में कई लाभ …

ImageJio ने लॉन्च किया अपना डिजिटल असिस्टेंट Saarthi; जाने कैसे करें इसका इस्तेमाल?

रिलायंस ने जियो को लांच करने के बाद से ही टेलीकॉम मार्केट में तहलका मचाया हुआ है इसी के साथ ऐसी रिपोर्ट सामने आई है कि यह इंडिया में सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर वाला टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर बन गया है। अब कल जिओ ने अपने लेटेस्ट डिजिटल असिस्टेंट सारथी को भी लॉन्च कर दिया है जो …

ImageSmart TV, लैपटॉप या पीसी पर कैसे मुफ्त में देखें JioTV

Reliance Jio के ज़रिये आज हम हज़ारों लाइव टीवी चैनल बिना किसी केबल टीवी के आसानी से JioTV ऐप पर देख सकते हैं। Jio TV ऐप की सबसे बड़ी ख़ासियत ये है कि इसके लिए आपको कोई सब्सक्रिप्शन लेने की भी ज़रुरत नहीं है। बस आपके पास Jio का सिम होना चाहिए, और ये तो …

ImageRealme P1 Pro Vs Nothing Phone (2a): 24,000 रुपए में किसे खरीदना चाहिए ?

Realme ने हाल ही में Realme P-सीरीज़ लॉन्च की, जिसमें पहले दो फ़ोन हैं Realme P1 और Realme P1 Pro। इसमें Pro वैरिएंट AMOLED 120Hz डिस्प्ले, कर्व्ड डिज़ाइन, Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर जैसे फीचरों के साथ आया है। इस फ़ोन की कीमत 21,999 रुपए से शुरू होती है और लगभग इसी कीमत पर भारतीय …

ImageSamsung Galaxy M55 5G Vs Nothing Phone (2a): 26,999 में कौन सा फ़ोन चुनेंगे आप ?

25-26,000 रुपए के बजट में भारत में बाज़ार में काई अच्छे स्मार्टफोन उपलब्ध हैं। हाल ही में आया Nothing Phone (2a) इसी बजट में एक अलग डिज़ाइन के साथ प्रचलित हो रहा है और इसके स्पेसिफिकेशन भी अच्छे हैं। अब Samsung ने भी Galaxy M-सीरीज़ के नए स्मार्टफोन के साथ इस बजट में वापसी की …

Discuss

Be the first to leave a comment.