25,000 रुपये से कम कीमत में 6GB रैम सर्वश्रेष्ठ स्मार्टफोन

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

एक अच्छे प्रोसेसर के आलावा, किसी भी स्मार्टफोन को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए एक अच्छी रैम की भी आवश्कता होती है। कुछ समय पहले आपके लिए शायद 4GB रैम वाली डिवाइस भी पर्याप्त होती थी, लेकिन अब आपको अपने फ़ोन के परफॉरमेंस को और भी बेहतर करने के लिए और ज्यादा रैम की आवश्कता होती है जिसको ध्यान में रख कर अब स्मार्टफोन निर्माता भी 6GB रैम का विकल्प अपनी डिवाइस में देने लग गये है ताकि परफॉरमेंस और बेहतर हो सके।

हम यहाँ पर आपके लिए सिर्फ 25,000 रुपए से भी कम कीमत पर कुछ बेहतरीन 6GB रैम युक्त स्मार्टफोन की सूची लाये है ताकि आप अपनी नयी डिवाइस को आराम से चुन सके।

Xiaomi Redmi Note 5 Pro

यहाँ पर सबसे पहले आता है शाओमी द्वारा लांच किया गया रेड्मी नोट 5 प्रो जो इस समय में काफी लोकप्रिय हो रहा है। फ़ोन में आपको एक 5.99-इंच की FHD+ IPS डिस्प्ले, 6GB रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ-साथ 12MP+5MP का ड्यूल कैमरा भी दिया जाता है। इसकी खासियत इसका 20MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है।प्रोसेसर के लिए, फ़ोन में आपको 1.8GHz ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट दी गयी है, जो एंड्राइड 7.1 आधारित MIUI 9 पर रन करेगा। 4000mAh की बैटरी दी गयी है जो पर्याप्त बैटरी बैकअप प्रदान करती है।

डिस्प्ले: 5.99-इंच FHD+ IPS | प्रोसेसर: स्नैपड्रगन 636 SoC | रैम: 6GB | स्टोरेज: 64GB | सॉफ्टवेयर: एंड्राइड 7.1.2 | रियर कैमरा: 12MP + 5MP | फ्रंट कैमरा: 20MP | वजन: 181g | माप: 158.6 x 75.4 x 8.1 mm  | बैटरी: 4000mAh

शाओमी रेड्मी नोट 5 फुल स्पेसिफिकेशन और प्राइस 

Motorola Moto X4

अब बात करते है मोटोरोला मोटो X4 की, यह फ़ोन भी आपको 6GB रैम की सुविधा प्रदान करता है। फ़ोन में  एक 5.2-इंच की FHD डिस्प्ले के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा मिलती है यहाँ पर आपको 12MP+8MP का ड्यूल कैमरा और 16MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया जाता है।

प्रोसेसर के रूप में, 2.2GHz ओक्टा कोर स्नैपड्रैगन 630 चिपसेट दिया है जो एंड्राइड 7.1 पर रन करता है। यहाँ पर आपको 3000mAh की बैटरी दी गयी है जो फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह IP68 वाटर एंड डस्ट रेसिस्टेंट भी है।

डिस्प्ले: 5.2-इंच FHD LTPS IPS LCD | प्रोसेसर: स्नैपड्रगन 630 SoC | रैम: 6GB | स्टोरेज: 64GB | सॉफ्टवेयर: एंड्राइड 7.1| रियर कैमरा: 12MP + 8MP | फ्रंट कैमरा: 16MP | वजन: 163 g | माप: 148.4 x 73.4 x 8 mm  | बैटरी: 3000mAh

मोटोरोला मोटो X4 फुल स्पेसिफिकेशन और प्राइस

OPPO F5

18:9 स्क्रीन रेश्यो और AI सेल्फी ब्यूटी मोड के साथ लांच हुए ओप्पो F5 इस सूची का अगला स्मार्टफोन है। फ़ोन में 6-इंच की FHD+ की गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन युक्त डिस्प्ले दी गयी है। यह फ़ोन आपको 6GB रैम और 64GB स्टोरेज की सुविधा देता है। वही फोटोग्राफी के लिए 16MP का रियर और 20MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

प्रोसेसर के रूप में आपको 2.3GHz ओक्टा-कोर मीडियाटेक helio P23 चिपसेट दिया जाता है, जो एंड्राइड 7.1.1 आधारित ColorOS पर रन करता है। फिंगरप्रिंट सेसर युक्त इस फ़ोन में आपको 3200mAh की बैटरी दी जाती है।

डिस्प्ले: 6-इंच FHD LTPS IPS LCD | प्रोसेसर: 2.3GHz ओक्टा-कोर मीडियाटेक helio P23 | रैम: 6GB | स्टोरेज: 64GB | सॉफ्टवेयर: एंड्राइड 7.1.1| रियर कैमरा: 16MP | फ्रंट कैमरा: 20MP | वजन: 152g | माप: 156.5 x 76 x 7.5 mm  | बैटरी: 3200mAh

ओप्पो F5 फुल स्पेसिफिकेशन और प्राइस

Honor 8 Pro

लिस्ट में अगला नंबर है हुवावे के हॉनर 8 प्रो का। इस फ़ोन में 5.7-इंच की QHD IPS LCD डिस्प्ले दी गयी है। 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के विकल्प के साथ-साथ डिवाइस में फोटोग्राफी के लिए, रियर साइड में 12MP+12MP ड्यूल कैमरा दिया गया है जो 4K रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है और फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

आंतरिक प्रदर्शन के लिए, फ़ोन में 2.4GHz ओक्टा-कोर किरिन 960 प्रोसेसर दिया गया है जो एंड्राइड नोगत आधिरत EMUI 5.1 पर रन करता है। अच्छे बैटरी बैकअप के लिए 4,000mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है।

डिस्प्ले: 5.7-इंच FHD+ LTPS IPS LCD | प्रोसेसर: 2.4GHz ओक्टा-कोर किरिन 960 | रैम: 6GB | स्टोरेज: 64GB | सॉफ्टवेयर: एंड्राइड 7.0| रियर कैमरा: 12MP+12MP | फ्रंट कैमरा: 8MP | वजन: 184g | माप: 157 x 77.5 x 7 mm  | बैटरी: 3200mAh

Honor 8 प्रो फुल स्पेसिफिकेशन और प्राइस

Infinix Zero 5 Pro

Transsion Holdings के ऑनलाइन ब्रांड इन्फिन्क्स के Zero 5 प्रो भी इस सूची में फिट बैठता है। यह फ़ोन आपको 6-इंच की FHD LTPS LCD डिस्प्ले के साथ मिलता है। आंतरिक रूप से 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज युक्त यह डिवाइस आपको फोटोग्राफी के लिए रियर साइड में 12MP+13MP ड्यूल कैमरा सेटअप और 16MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा देती है जिसमे फ्रंट फ़्लैश भी शामिल है।

बेहतर प्रदर्शन के लिए,फ़ोन में 2.6GHz ओक्टा-कोर helio P25 प्रोसेसर दिया है जो आपको एंड्राइड 7.1 आधारित XOS पर रन करता है। फिंगरप्रिंट युक्त यह फ़ोन में आपको फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्टेड 4,350mAh की बैटरी दी गयी है।

डिस्प्ले: 5.98-इंच FHD LTPS LCD | प्रोसेसर: 2.6GHz ओक्टा-कोर helio P25 | रैम: 6GB | स्टोरेज: 128GB | सॉफ्टवेयर: एंड्राइड 7.0| रियर कैमरा: 12MP+12MP | फ्रंट कैमरा: 16MP | वजन: 197g | माप: 166.38 x 82.38 x 7.95 mm  | बैटरी: 4350mAh

इन्फिनिक्स जीरो 5 फुल स्पेसिफिकेशन और प्राइस

Coolpad Cool Play 6

इस सूची में अब बात करते है Coolpad Cool Play 6 की। Cool play 6 में आपको 5.5-इंच की FHD डिस्प्ले दी जाती है। यहाँ पर 6GB रैम के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज दी जाती है और फोटोग्राफी के लिए रियर साइड में 13MP+13MP ड्यूल कैमरा सेंसर और फ्रंट में 8MP सेल्फी कैमरा दिया गया है।

फ़ोन में 1.4GHz ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 653 प्रोसेसर दिया गया है जो एंड्राइड 7.1.1 नोगत पर रन करता है लेकिन यहाँ पर वादा किया गया है की आगे अपडेट दिया जायेगा। 4,000 mAh की बड़ी बैटरी वाले इस फ़ोन में आपको फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

डिस्प्ले: 5.5-इंच FHD | प्रोसेसर: 1.4GHz ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 653 | रैम: 6GB | स्टोरेज: 64GB | सॉफ्टवेयर: एंड्राइड 7.1.1 | रियर कैमरा: 13MP+13MP | फ्रंट कैमरा: 8MP | वजन: 175g | माप: 152 x 75.2 x 8.5 mm  | बैटरी: 4060mAh

कूलपैड कूल प्ले 6 फुल स्पेसिफिकेशन और प्राइस

आगामी फोन 

Moto G6 Plus

आगामी फ़ोनों में सबसे मुख्य आकर्षक मोटो G6 प्लस होगा। यह फ़ोन आपको 5.93-इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी जाएगी। यहाँ पर पूरी उम्मीद है की फ़ोन में 6GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज जाएगी। फोटोग्राफी के लिए रियर साइड में आपको 12MP+5MP का ड्यूल कैमरा सेटअप और 16MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया जा सकता है।

संबंधित इमेज

कंपनी यहाँ पर प्रोसेसर के रूप में 2.2GHz स्नैपड्रैगन 630 चिपसेट का उपयोग कर सकती है जो एंड्राइड 8.0 ओरेओ पर रन करेगा। यहाँ डिवाइस पर फिंगरप्रिंट सेंसर आपको सामने की तरफ मिल सकता है जो 3200mAh की बैटरी से युक्त हो सकता है।

डिस्प्ले: 5.5-इंच FHD+ IPS LCD | प्रोसेसर: 2.2GHz स्नैपड्रैगन 630 SoC | रैम: 6GB | स्टोरेज: 64GB | सॉफ्टवेयर: एंड्राइड 8.0 | रियर कैमरा: 12MP+5MP | फ्रंट कैमरा: 16MP |बैटरी: 3200mAh

मोटोरोला मोटो G6 प्लस फुल स्पेसिफिकेशन और प्राइस

25,000 रुपए के अंतर्ग्रत 6GB रैम वाले फ़ोन

उपरोक्त सभी फोन 6GB युक्त नए और आगामी स्मार्टफोन है जो आपको 25,000 रुपए की कीमत में उपलब्ध होंगे। समय के साथ साथ हमारे दैनिक उपयोग वाली एप्लीकेशन की संख्या में काफी इजाफा हुआ है इसलिए आज के लेटेस्ट ट्रेंड और जरुरत के अनुसार आपको 6GB रैम युक्त फ़ोनों  को ही प्राथमिकता देनी चाहिए।

Redmi Note 5 Pro की खूबियाँ और कमियाँ

Related Articles

Imageइस गर्मी के मौसम में इन 5 तरीकों से कम करें AC का बिल

साल 2024 की गर्मिया शुरू हो गयी हैं, और मई के महीने से तापमान बढ़ने लगेगा। ऐसे में AC का उपयोग अत्यधिक होने लगेगा,और AC के बिल में बढ़ोत्तरी हो जाएगी। यदि आप भी इस साल अपने AC के बिल को कम करना चाहते है तो इस लेख में हमने AC के बिल को कैसे …

Imageसाल 2020 में 20,000 रुपए से कम कीमत वाले 10 बेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन

आज के समय में गेमिंग की महत्व इतना बढ़ गया है की कुछ स्मार्टफोन मेकर तो अपने गेमिंग फ़ोन भी लांच कर चुके है जिसका ताज़ा उदाहरण है Asus ROG फ़ोन। यह गेमिंग फोन अपने आप में एक हाई-एंग गेमिंग मशीन होते है जो किसी भी गेमिंग पसंद करने वाले यूजर के लिए आदर्श डिवाइस …

Imageटिप्स: जाने कैसे बढ़ा सकते है अपने फोन की बैटरी लाइफ

स्मार्टफोन को इस्तेमाल करते हुए अक्सर देखा गया है की समय के साथ-साथ फोन की बैटरी लाइफ कम होती जाती है। बैटरी लाइफ कम से मतलब है की चार्जिंग स्पीड में कमी, बैटरी बैकअप में कमी आदि। आज के समय में जिस तरह से फ़ास्ट चार्जिंग और बड़ी बैटरी कैपेसिटी को लेकर होड़ लगी हुई …

ImageOnePlus Nord CE 4 Vs Nothing Phone (2a): 25,000 रुपए के बजट में क्या होगी आपकी पसंद ?

OnePlus Nord CE 4 हाल ही में भारत में लॉन्च हुआ है और फ़ोन की कीमत 25,000 से कम है, जिसके कारण ये अपने बजट में बेहद पसंद किया जा रहा है। इसी कीमत पर कुछ समय पहले भारतीय बाज़ार में Nothing Phone (2a) ने एंट्री ली थी। इस फ़ोन की ख़ासियत इसकी कीमत के …

ImageRealme 12x 5G 12,000 रुपए से कम में होगा लॉन्च, सामने आये सभी स्पेक्स

Realme Narzo 70 Pro के बाद कंपनी भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन पेश करने वाली है। इस बार रियलमी की नयी नंबर 12 सीरीज़ में एक और नया सदस्य जुड़ेगा। कंपनी पिछले कुछ समय से अपने नए फ़ोन Realme 12X 5G को टीज़ कर रही है। ये फ़ोन भारत में 2 अप्रैल, 2024 को आने …

Discuss

Be the first to leave a comment.